जमुई, जिले में सभी दिव्यांग बच्चों का जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर सभी प्रखंडों में कार्यरत सभी संसाधन शिक्षक, पुनर्वास विशेषज्ञ एवं प्रखंड साधन सेवी के द्वारा जमुई के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे का कार्य 25 मई 2022 से शुरू हो गया है जो 10 जून 2022 तक चलेगा. इस अवधि के दौरान 0 से 18 वर्ष के सभी दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वेक्षण के बाद जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित सभी दिव्यांग बच्चों को उनके दिव्यांगता के अनुसार उनके सहायता के लिए उपकरण का चुनाव किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित दिव्यांग बच्चों को आगामी 3 सितंबर को दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा.

कृत्रिम पैर के साथ सीमा मांझी
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में एलिम्को कानपुर द्वारा दो प्रखंड जमुई एवं चकाई में 55 दिव्यांग बच्चों के लिए श्रवण यंत्र, 43 दिव्यांग बच्चों के लिए ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर, 25 मानसिक एवं एक दृष्टिहीन दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों को उचित शिक्षा के लिए कॉपी किताब एवं पाठन सामग्री जून माह में प्रखंड स्तरीय शिविर लगाकर वितरण किया जाएगा. जमुई जिला प्रशासन द्वारा खैरा प्रखंड के फतेहपुर के दिव्यांग सीमा मांझी को जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा खुद उनके घर जाकर सीमा को कृत्रिम पैर लगवाया गया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट