भीषण वर्षा के बिच मानव रक्षक रक्तदाता परिवार के जुनूनी रक्तवीर जमुई से कई किलोमीटर दूर से आकर रक्त अर्पण कर अपने सहयोगी को दी विनम्र श्रद्धांजलि
जमुई, इस बार विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को सदर अस्पताल,जमुई में मानव रक्षक रक्तदाता परिवार (प्रबोध जन सेवा संस्थान) के बैनर तले लगाया गया. रक्तदान शिविर जिसमें दर्जनों रक्तवीर ने अपने सहयोगी स्वर्गीय रक्तवीर शिरोमणि को सम्मान देते हुए रक्त अर्पण श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया.विदित हो की मानव रक्षक रक्तदाता परिवार जमुई में ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में रक्तदान जागरूकता को लेकर हजारों सहयोगियों के साथ जुड़कर मानव हित में कार्य कर रही है.
संस्थान के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने बताया की जमुई बीठलपुर निवासी सम्मनीय कमलेश सिंह के पुत्र रक्तवीर शिरोमणि को हम साथियों ने दिनांक 26 मई 2021 को एक सड़क दुर्घटना में हमेशा के लिए खो दिया है.
जिन्होंने महज 24 वर्ष की आयु में ही 8 बार जरुरतमंदो के लिए रक्तदान कर जो इंसानियत का मिशाल पेश किया है, वो हमारे लिए गर्व की बात है. आज के शिविर में 9 वैसे साथी ने अपना पहला रक्तदान किया.वही एक लड़की भी रक्तदान को काफी इच्छुक थी पर हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उनका रक्तदान नहीं हो पाया.
वही जमुई संस्थान समन्वयक ऋषभ भारती ने कहा की हमारे जुनूनी मित्र अब हमारे बिच नहीं रहे पर वो हमेशा हमारे परिवार का अहम् हिस्सा रहेंगे,हमेशा हम लोगों के दिल में रहेंगे. उन्होंने आगे कहा की आज भीषण वर्षा होने के बाद भी दर्जन भर से ज्यादा रक्तवीर कई किलोमीटर दूर से केम्प में पहुंच श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान किये.
टीम के सहयोगी पर्यावरण मित्र हरे राम कुमार ने कहा की ये शिविर पूरी तरह हमारे सहयोगी के सम्मान मे समर्पित रहा स्वर्गीय रक्तवीर के दादा श्री मनोज सिंह (प्रेम) ने सभी रक्तवीरों को सम्मान पत्र भेट किया.स्वर्गीय रक्तवीर के दादा श्री मनोज सिंह ने भावुक होकर कहा की आज हमको पता चला शिरोमणि इतना बड़ा काम करता था और इतने अच्छे साथियों का साथ उसे मिला था, हमारा आशीर्वाद हमेशा इन बच्चों के साथ है.
जमुई रक्त अधिकोष में सेवा दे रहे बाल कृष्ण (बबलू कुमार) ने भी अपना रक्तदान समर्पित करते हुए कहा की इस दुःख की घड़ी में हम अपने रक्तदाता के परिजन के साथ है.सोनू कुमार, शिवजीत सिंह, लड्डू मिश्रा, रचना झा, राणा अभिजीत आदि साथियों के भी चेहरे पे अपने साथी को खोने का गम साफ दिख रहा था.इस रक्तदान शिविर में पिंटू पांडे, सोनू कुमार, गुलशन, अमन कुमार, सोनू कुमार भगत इत्यादि कई रक्तवीरों ने भी रक्तदान कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि शिरोमणि को अर्पित की.