चकाई बाजार स्थित पुराना रेफ़रल अस्पताल के परिसर में जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने देर शाम छापेमारी की. जानकारी के अनुसार पिछले एक माह से भी अधिक समय से अस्पताल के पुराने भवन स्थित कुआं के समीप जुआरियों का अड्डा चल रहा था. यहां कुआँ पर सुबह से ही देर शाम तक जुआ खेलते थे और शाम हो जाने पर बगल के अस्पताल भवन में देर रात तक भी जुआ खेलते थे.
इस दौरान अस्पताल के पुराने भवन के सामने रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी. इसी बीच इसकी सूचना चकाई पुलिस को मिली सूचना मिलते ही चकाई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को देखते ही सभी जुआरी धान की खेत की ओर भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने उस स्थल से एक पैशन प्रो बाइक को भी जप्त किया है. जिसका नम्बर JH 15 L 9468 जब्त बाइक के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है.
इधर पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है. इधर कई स्वास्थ्य कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यहां दिनभर अड्डे बाजी करते थे और गाली गलौज और फब्तियां कसते थे. कुछ युवक शराब के नशे में भी रहते थे. इधर चकाई पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने में जुट गई है.अभियान में चकाई थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव आदि शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट