आज झाझा मे जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार किया ।एवं बुथ जितो चुनाव जीतो का मुलमंत्र दिया गया।। इस बैठक मे नगर अधयक्ष बलबंत जी को एवं परखंड अध्यक्ष नंदकिशोर कुमार सिह को जिलाअधयक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटु जी दोनो को माल्यार्पण कर एवं प्रमाण पत्र देकर पदभार ग्रहण करवाया गया ।
साथ में मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार के कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगरअधयक्ष दिलीप साह सभी को सम्मानित करते हुऐ अपने संबोधन मे कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार का सपना है एवं नारा है, बढता कारोबार। आज से पंद्रह साल पहले हमारे व्यवसाई सुरक्षित नही थे । दुकानदार भयभीत होकर दुकान खोलते थे ।शाम ढलते अपने अपने घरों मे दुकान बंद कर दुबक जाते थे ।बाहर निकलने पर सुरक्षित घर लौटेगे,इसकी कोई गारंटी नही हुआ करता था । भय का माहोल था व्यापार निर्भय होकर नही कर पाते थे ।हमारे व्यवसायियों का अपहरण, एवं आए दिन बलात्कार छिनतई डकैती आम बात हो गई थी ।वैसे परिस्थिति मे हमारे नेता आये और कानुन का राज स्थापित कर दिखा दिया ।
आज पंद्रह साल पहले के राज का सीधा उलटा है ।लोग अमन चैन से जी रहे है भय मुक्त वातावरण मे व्यवसाय कर रहे है ।दस बजे तक दुकान खुल रही है । चारो तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ है । बिकाश की गंगा बह गई । चाहे रोड हो बिजली हो, अस्पताल हो, विद्यालय हो, पुल हो, नल जल, पककी सड़क, शिक्षा हो, व्यवसाय हो, स्कूली बच्चियों को पोषाक,छात्रवृत्ति, किताव, साइकिल, महिलाओ को पचास परसेट आरक्षण,नर्स , डॉ, आंगनवाड़ी सेविका, जिविका बहन, शराब बंदी , दहेज प्रथा अर्थात सभी क्षेत्रो मे चाहे कृषि क्षेत्र हो ,इजिनियरिग काॅलेज हर प्रखंड मे हाई स्कूल हो चाहे स्कूल को को प्लस टू करना ।पर्यटन क्षेत्र भीम बाँध का विकास महावीर जन्म स्थान जैसे क्षेत्रो का विकास यानि आज विकास की गिनती कर पाना संभव नही लगता । ऐसे महान नेता को हमे स्थाई रूप से मुख्यमंत्री बना देनी चाहीये। सभी जाति का विकास हेतु आरक्षण देकर आगे बढाना क्या नही किया हमारे नेता ने ।अब जरूरत है, इनहे पुनः गद्दी पर बैठाने की और वह परिक्षा की घड़ी हम सब की आ गई है ।इसलिये कमर कश ले, बुथ जितो चुनाव जितो का नारा ध्यान मे रख कर हम लोगो को लग जाना है ।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुऐ बरहट प्रखंड अथयक्ष रमेश कुमार गुप्ता जी, गिधोर प्रखंड अध्यक्ष अजित जी,जिला उपाध्यक्ष ललन केशरी जी,महासचिव कार्तिक बरणवाल जी , अनवर जी, झाझा प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय साथीगण।
झाझा,जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार
