जमुई, झाझा के अभिषेक ने लहराया सफलता का परचम, अमेजॉन कंपनी से मिला सालाना 1 करोड़ 8 लाख का पैकेज.जमुई जिले के झाझा के रहने वाले अभिषेक को अमेजॉन कंपनी द्वारा सालाना 1 करोड़ 8 लाख का पैकेज दिया गया है. अभिषेक की सफलता से परिवार समेत झाझा के स्थानीय लोग फुले नहीं समा रहे हैं. अभिषेक का परिवार मध्यमवर्गीय परिवार है उनके पिता जमुई न्यायालय में पेशे से अधिवक्ता है और मां ग्रहणी है. इस सफलता से परिवार में खुशियों का माहौल है.
अभिषेक पटना के NIT का अंतिम वर्ष का छात्र है.
बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एमेजॉन ने इंटरनेशनल लेवल पर पटना एनआईटी के किसी छात्र का प्लेसमेंट दिया है. एमेजॉन में प्लेसमेंट के लिए अभिषेक ने 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था. इसके बाद 13 अप्रैल को 1-1 घंटे का 3 राउंड में इंटरव्यू हुआ था. इसके बाद 21 अप्रैल को एमेजॉन जर्मनी की ओर से फाइनल सेलेक्शन का कंफर्मेशन आया था. जिसके बाद अभिषेक के परिवार समेत पड़ोसियों में खुशियों का माहौल है. अभिषेक की शुरुआती शिक्षा झाझा के प्राइवेट स्कूल में हुई है उनके माता-पिता ने बताया कि बचपन से ही अभिषेक को कोडिंग के प्रति काफी लगाव था. वह कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में ही कुछ करना चाहता था. जिसके लिए कोटा में रहकर अभिषेक ने तैयारी किया और 2018 में NIT पटना में उसका दाखिला हुआ.
अभिषेक ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप में पेटीएम कंपनी द्वारा भी 16 लाख सालाना पैकेज का ऑफर दिया गया था लेकिन मैं उस ऑफर से संतुष्ट नहीं था मुझे कुछ बड़ा करना था इसलिए उस समय मैंने आगे पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाया जिसका परिणाम है कि आज मुझे अमेजॉन द्वारा बड़ा सालाना पैकेज पर नौकरी दिया गया है.एमेजॉन में इंटरनेशनल लेवल पर जॉब ऑफर पाने वाले अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में एडवोकेट हैं, जबकि उनकी मां मंजू देवी गृहणी हैं. अभिषेक 2 भाई में छोटे हैं. उनका बड़ा भाई स्नातक कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. अभिषेक को कोर्स कंप्लीट होने के बाद जर्मनी में अमेजॉन कंपनी को ज्वाइन करना है.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट