झाझा, सोमवार को सड़क दुर्घटना में झाझा प्रखंड के एक पोर्टल न्यूज़ चैनल के पत्रकार वीरेंद्र कुमार घायल हो गए. उन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए जमुई ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक जब पत्रकार बीरेंद्र कुमार अपनी बाइक से झाझा से बराजोर के रास्ते खबर कवरेज करने जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ई रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार ई रिक्शा में आधा दर्जन लोग सवार थे और हादसे के बाद ई-रिक्शा में बैठी एक वृद्ध महिला और बाइक सवार चालक बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं आनन फानन में दोनों घायलों को झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया.जहां उनका इलाज चल रहा है इधर वृद्ध महिला की पहचान बैजला निवासी बेतिया देवी के रूप में हुई है,जिनकी स्थिति नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घायल पत्रकार की स्थिति खतरे से बाहर है और इनका इलाज जमुई स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
वहीं सूचना मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण दल बल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट चुके हैं. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड के सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अस्पताल पहुंचकर उनका समुचित इलाज करवाने में जुटे हुए हैं. वहीं सभी लोगों ने इस घटना के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट