🔴15 बर्षो से बदहाल है,सड़क.
🔴 50 हज़ार आबादी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क।
झाझा प्रखंड के ,बोड़बा से सुईया ,बेलहर समेत सैकड़ो गांवो को जोड़ने वाली सड़क अपनी किस्मत पर पिछले 15 सालों से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। आये दिन दुर्घटनाए होते रहतीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस रोड पर तीन चार दुर्घटना वाहन चालकों का होना तय है.
देखिए संवाददाता वीरेंद्र कुमार का ग्राउंड रिपोर्ट
परेशानी तब आती है जब कोई बीमार व्यक्ति या फिर गर्भवती महिलाओं को इस रोड से हॉस्पिटल ले जाना होता है, तब स्थिति बहुत ही खरतनाक हो जाती है। यहां इस सड़क पर हर दिन कोई ना कोई गिरता भी है। किसी भी अधिकारी का ध्यान ,इधर नहीं है।
स्थानीय लोनों ने ,सांसद, चिराग पासवान,स्थानीय विद्यायक डॉ रविन्द्र यादव, RWD के अधिकारियों से, सड़क बनाए जाने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों को अब इंतजार है की रोड का निर्माण कब होता है.