जमुई, झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के डोमय गांव में भीषण आग लगने की बड़ी घटना घटी है। इस घटना में गांव के 12 घरों में आग लग गई जिससे 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान होने की संभावना है। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि सबसे पहले गांव के राम यादव के घर में आग लगी थी। जिसके बाद आज की भीषण लपटों ने आसपास के 12 घरों को अपना शिकार बना लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी भी घर वालों को अपने घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। जिसकी वजह से सभी 12 घर में रखे खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़ा,नगदी,जेवर आदि जलकर राख हो गया।
इधर घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी प्रकाश यादव,दिनेश यादव,नरेश यादव,रविंद्र यादव,अरबिंद यादव,नवीन यादव,मिथलेश यादव आदि ने बताया कि घर मे खान-पान की सामग्री के अलावे कपड़ा, नगदी, जेवर आदि जलकर राख हो गया। लोगो ने बताया कि इस अगलगी घटना मे लगभग 20 लाख रूपये से भी अधिक की संपत्ति जल चुका है। इधर अग्निशमन वाहन भी मौके स्थल पर पहुॅचकर आग पर काबू पाने मे सहयोग किया। वही जिलापरिषद सदस्य धर्मदेव यादव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य आदि ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाये।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट