झाझा, पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय मे बने नामाकंन केद्र के बाहर समर्थको की लगी भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। झाझा सोनो गिद्वौर मुख्य सड़क होने के कारण नामाकंन केंद्र के दोनो ओर दो पहिया वाहन से लेकर चारपहिया वाहन के लगे रहने के कारण सड़क पर आने जाने वाले वाहन को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन नामांकन करवाने आये प्रत्याशी की संख्या अधिक देखने को मिला जिसके कारण नामांकन केंद्र के बाहर हजारो समर्थको की भीड़ थी।
इधर प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन से नये भवन की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति ऐसी बनी हुई थी। लोग पैदल चलने मे भी असमर्थ नजर आ रहे थे। वही जमुई के वरीय पदाधिकारियो को भी जाम का सामना करना पड़ा और उनकी वाहन को साथ मे चल रहे पुलिसकर्मी के द्वारा किसी तरह से निकलवाया गया। नामांकन केंद्र पर लगभग आधे किलोमीटर दूरी तक वाहन एवं भारी समर्थक की भीड़ नामांकन के निर्धारित समय तक लगी रही और लोग इस दरमियान जाम की समस्याओ से जूझते नजर आये।
सोनू कुमार की रिपोर्ट