जमुई जिला के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जनता ने पूर्व मंत्री जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत को भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजा है. झाझा विधानसभा की सीट काफी टक्कर भरी रही. देखा जाए तो दामोदर रावत बहुत ही कम मत के अंतर से राजद प्रत्याशी राजेंद्र यादव से जीते हैं. वोटों का अंतर महज 1779 का रहा. जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत को कुल 76595 वोट मिले जबकि राजद प्रत्याशी राजेंद्र यादव को 74816 मत जनता ने दिए. इस विधानसभा सीट पर राजेंद्र यादव दामोदर रावत को कड़ी टक्कर दिया. जबकि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की वजह से विधायक रविंद्र यादव ने लोजपा का दामन थामा और लोजपा के टिकट से अपनी किस्मत अजमाया जनता ने उनको नकार दिया उन्हें महज 11686 वोट मिले. झाझा विधानसभा क्षेत्र से कुल 194609 लोगों ने मतदान किया।
झाझा विधानसभा क्षेत्र से दामोदर रावत के जीतने पर अगर एनडीए की सरकार बनती है, तो क्षेत्र के लोगों का मानना है कि एक बार फिर उनको मंत्री पद मिल सकता है।
जमुई से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट