जमुई/चकाई, नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे, सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और पुलिस को शनिवार की शाम उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने झारखंड के देवघर इलाके से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हार्डकोर नक्सली सोनू बरनवाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सोनू लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय है.
देखिए वीडियो,JAMUI, विभाग द्वारा पकड़े गए विदेशी एवं देसी शराब को पुलिस लाइन में किया गया नष्ट
वह खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव का निवासी है. उसने कुछ वर्ष पूर्व नरगंजो गांव की आदिवासी लड़की से शादी कर ली थी. जिसके बाद वह अधिकतर उस इलाके में सक्रिय था. उस पर लगभग 5 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल बेल पर है, इधर कुछ सालों से वह अपराधिक गतिविधियों में भी सक्रिय है. उसपर दो अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने को लेकर सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली कि वह देवघर इलाके में छिपा हुआ है.इसके बाद पुलिस ने उसे बेहद गुप्त तरीके से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.इस संबंध में एएसपी सुधांशु कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट