झाझा, जमुई पुलिस की सख्ती के बाद शराब कारोबारी अब रेल मार्ग से शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. लेकिन रेल पुलिस भी लगातार कार्रवाई करते हुए तस्करों के हौसले को तोड़ने का काम कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने झारखंड से आ रही ट्रेन जसीडीह पटना एक्सप्रेस के साधारण बोगी से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया है. जब शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹60000 बताई जा रही है.
जानकारी देते हुए रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि जसीडीह पटना एक्सप्रेस ट्रेन भारी मात्रा मे शराब तस्करी की जा रही है. जिसके बाद उक्त ट्रेन झाझा स्टेशन पर लगते ही सर्च अभियान चलाया गया. जिसमे इंजन के आगे के साधारण बोगी मे 6 बोरा और 3 झोला लावारिस स्थिति मे बरामद हुआ. जिसको संदेह के आधार पर सर्च किया गया तो भारी मात्रा मे देशी और बिदेशी शराब बरामद हुआ. सर्च अभियान के तहत कुल 890 बोतल देशी तथा 65 बोतल बिदेशी शराब बरामद हुआ है. वही रेलथाना मे अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, और रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट