चकाई/ जमुई, झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत टाउन थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार इलाके से मंगलवार की रात 53 किवंटल छड़ लदा ट्रक के चोरी हो जाने के मामले में ट्रक की बरामदगी के लिए गिरिडीह पुलिस ने चकाई पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मिनी ट्रक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. हालांकि ट्रक पर लदा छड़ का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
इस संबंध में गिरिडीह के हेड क्वार्टर डीएसपी संजय राणा एवं चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार की रात गिरिडीह टाउन थाना क्षेत्र के पास 53 कुंटल मोंगिया लदा ट्रक साहू धर्मशाला के समीप रात में चालक ने खड़ा किया था. जिसे गिरिडीह के तीसरी इलाके में पहुंचाना था. रात हो जाने के कारण चालक वहां ट्रक को पार्क कर घर चला गया.सुबह जब ट्रक का चालक वहां पहुंचा तो देखा कि ट्रक गायब है.
इसके बाद उसने मामले की सूचना ट्रक के मालिक विक्की साहू को दी. विक्की साहू ने ट्रक की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. जिसके बाद उसने गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें अज्ञात चोरों को नामजद बनाया.इधर थाना के समीप से ट्रक चोरी हो जाने के बाद गिरिडीह पुलिस हलचल में आ गई और मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू हुई. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ट्रक को चकाई के इलाके में ले जाया गया है.
इसके बाद गिरिडीह हेड क्वार्टर डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम चकाई पहुंची और चकाई पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर स्थित धोबघाट के समीप से मिनी ट्रक लावारिस अवस्था में बरामद किया गया.हालांकि ट्रक में छड़ नहीं था. इधर पुलिस छड़ की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया की संभावना जताई जा रही है कि ट्रक को लावारिस अवस्था में वहां पर छोड़ दिया गया है और छड़ को चोरों द्वारा बेच दिया गया है.छड़ की कीमत चार लाख बताई जाती है. विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट