सिकन्दरा गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब सिकंदरा नवादा मुख्यमार्ग लोहा पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि एक अन्य युवक गया।गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पचमहुआ गांव निवासी साधु यादव का पुत्र बाबूलाल यादव उम्र 22 एवं नागों यादव का पुत्र नीतीश कुमार उम्र 20 दोनों अपने घर से सड़क पार कर लोहा पुल स्थित छठ घाट की साफ सफाई को लेकर जा रहा था।
तभी सिकंदरा से नवादा की ओर जा रही एक ट्रक की चपेट में आ गया।जिससे साधु यादव के पुत्र बाबूलाल यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि नागो यादव का पुत्र नीतीश यादव घायल हो गया।घायल नीतीश को ग्रामीणों के सहयोग से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जिसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने जमुई रेफर कर दिया।वहीं घटना से आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की राशि की मांग को लेकर सिकंदरा नवादा मुख्यमार्ग पर युवक की शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया।जाम एक घन्टे से अधिक देर तक लगा रहा।जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पचमहुआ गांव में कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए परन्तु उन परिवारों को आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पायी है।पदाधिकारी आश्वासन देकर चले जाते हैं।ग्रामीण वरीय पदाधिकारी का आने की मांग पर अड़े रहे।जाम की सूचना पर तत्क्षण बीडीओ अमित कुमार,सीओ कृष्ण कुमार सौरभ,थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने पहुंचकर काफी समझा बुझाकर सरकारी नियमानुसार लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।जिसके बाद जाम को हटाया गया।वहीं युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया।जाम को लेकर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।धीरे धीरे पुलिस बलों द्वारा वाहनों को बारी-बारी से निकलवाया गया।