बरहट थाना क्षेत्र के बरहट गांव में बिजली के लगे एक ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोडने के क्रम में बिजली के चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. जहां की डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. पटना जाने के क्रम में रास्ते में युवक की मौत हो गई.
मृतक युवक का पहचान थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी डोमन मंडल का पुत्र रोहित कुमार मंडल के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बरहट गांव के नहर के पास एक टावर के समीप लगा ट्रांसफार्मर का स्विच ऑफ कर युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और फ्यूज तार जोड़ रहा था. इसी दरमियान युवक हाई वोल्टेज 11 हजार मेन तार के चपेट में आ गया ओर बुरी तरह से झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा.
बताया जाता है कि युवक आटा चक्की का मिल चलाता था. ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाने के कारण वोल्टेज डाउन हो गई थी. जिसे कि ठीक करने के लिए युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था. इसी दौरान यह घटना घटी. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता अनीश कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है सेक्शन से शॉट डाउन नहीं लिया गया था और युवक अपनी मर्जी से ट्रांसफार्मर चढ़ कर फ्यूज जोड रहा था.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट