बरहट, अग्निपथ स्कीम के तहत सेना बहाली के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा जमुई रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसके चलते परिचालन बाधित होने से जमुई रेलवे स्टेशन से यात्रा करने करने वाले यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उमस भरी गर्मी में दिन भर यात्री ट्रेन आने के इंतजार में स्टेशन पर बैठे रहे. जिस कारण यात्रियों को काफी फजीहत झेलना पड़ा.
गिरिडीह जिले के डूंगा चट्टी गांव से यात्रा करने आए संगीता कुमारी ने बताया कि हम बिहार झारखंड के सटे बॉर्डर गिरिडीह जिले के निवासी है. मेरे गांव अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. मेरे गांव से नजदीकी रेलवे स्टेशन की दूरी ज्यादा रहने के कारण हम जमुई रेलवे स्टेशन से यात्रा करने के लिए आए. मेरा आरक्षण टिकट पहले से बना हुआ था. लेकिन स्टेशन आने के बाद पता चला कि छात्र संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया,जिसके चलते ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जिस कारण से हम लोग दिनभर उमस भरी गर्मी में स्टेशन पर भटक रहे हैं.
बरबट्टा गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर राहुल कुमार सिंह ने बताया कि हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में मेरा पहले से आरक्षण टिकट बना हुआ था आज हमको जरूरी काम से दिल्ली जाना था व ट्रेन रद्द हो जाने के कारण हम यात्रा नहीं कर पाए हैं. टिकट वापस कराने मैं भी घंटों कड़ी धूप में लाइन में खड़ा रहना पड़ा. स्टेशन पर सफर करने के लिए आए टीतू दास ने बताया कि मेरा टिकट पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बनी थी. लेकिन यात्रा करने के लिए बस स्टेशन पर आए तो पता चला कि ट्रेन रद्द कर दी गई है. हम बंगाल में रहकर मजदूरी का काम किया करते हैं दिनभर रेलवे स्टेशन पर इधर से उधर भटक रहे हैं पर कोई सुध लेने वाला नहीं है.
बताते चलें कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते पाटलिपुत्र हटिया एक्सप्रेस सुबह की 7:20 बजे नरगंजो पर , हावड़ा मोकामा फास्ट पैसेंजर झाझा स्टेशन में 7:20 से,आनंद बिहार टर्मिनल मधुपुर एक्सप्रेस 7:21 से खड़ी है. डाउन लाइन में पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना जसीडीह एक्सप्रेस , आप लाइन में हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अप ओर डाउन लाइन में पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, सियालदह बलिया एक्सप्रेस, टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दी गई.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट