झाझा- ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल झाझा में भर्ती करवाया गया है । हालांकि युवक की अबतक पहचान नही हो पाया है । इस संदर्भ में रेलथाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि रजला नारगंजो मुख्य रेलखंड के बीच एक युवक की ट्रेन से गिरकर बेहोश होने की सूचना प्राप्त हुई , जिसके बाद उक्त घायल लड़के को ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया । वहीं अस्पताल में घायल लड़के का ईलाज जारी है । घायल लड़के की पहचान समाचार प्रेषण तक नही हो सका । जिसके बाद रेल पुलिस युवक की पहचान को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटे हुये हैं ।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट