सोनो, प्रखंड के छुछनरिया पंचायत के अलावे अलग-अलग पंचायतों में वार्ड एवं क्रियान्वयन समिति के चुनाव का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन किसी न किसी पंचायत के वार्ड का विवाद सामने आ रहाहै. ऐसा लगता है कि डब्लूआईएमसी का चुनाव किसी बड़े रन क्षेत्र में तब्दील हो गया है. जिसमें अपने प्रत्याशी की जीत के लिए सदस्यों द्वारा हर प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
ताजा मामला प्रखंड के छूछनरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 का है ,जहां मंगलवार को हुए चुनाव में गांव के कई ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य सहित पंचायत सचिव पर मनमाने ढंग से चुनाव कराने का आरोप लगाया. लगाए गए आरोपों में सरकारी भवन से अन्यत्र चुनाव कराना ,कुल वार्ड सदस्यों से अधिक वोट चुनाव में पड़ना और फर्जी मतदाता बन वोट का प्रयोग करना है.
ग्रामीणों ने बताया है कि चुनाव के समय कुल मताधिकार का प्रयोग 330 व्यक्ति ही ने किया जबकि गिनती करने पर 381 मत का गिनती हुआ. यह 51 मत कैसे और कहां से आया जिसे लेकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त जिला पदाधिकारी, अनुमंडलीय पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त को भी आवेदन की प्रतिलिपि सौंपने की बात कही है. साथ ही गलत तरीके से हुए चुनाव की निष्पक्षता से जांच कराते हुए चुनाव रद्द कर नई तारीख की घोषणा का आग्रह किया.