सोनो, लखनकियारी पंचायत के डुमरी गांव निवासी दिलीप दास की पत्नी सुषमा कुमारी ने ससुर ब्रह्मदेव दास , देवर विकास दास पर मारपीट कर हाथ तोड़ देने एवं कीमती जैवरात छीन लेने का आरोप लगाते हुए सोनो थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बिति मंगलवार की देर रात भोजन पकाने के समय ससुर एवं देवर शराब का सेवन कर आया और गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर डायन का आरोप लगाते हुए मुझे एवं मेरे पति को बुरी मारपीट करते हुए एक कमरे मे बंद कर दिया । बुधवार की सुबह पुनः उक्त आरोपियों ने लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट करते हुए एवं डायन होने का आरोप लगाते हुए घर से भागने को कहा । आगे लिखा गया है कि इस मारपीट मे जहां दिलीप दास घायल हो गया है वहीं सुषमा कुमारी का दाहिना हाथ टुट गया है । साथ ही गले मे पहना एक भरी की सोने का मंगलसूत्र छीन लिया गया है । इधर सोनो पुलिस ने केस नंबर 186 दिनांक 25 अगस्त 2020 धारा 341 , 323 , 325 , 354 एवं 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ दी हे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट