सिमुलतला, भाकपा माले एरिया कमेटी सिमुलतला की ओर से आज घासीतरी ग्रामीणों को साथ लेकर लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि बीते 25 मई 2021 को डायन और टोना टोटका के नाम पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी.इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपित को तो सजा मिले,साथ ही साथ इस इलाके में उन तांत्रिक को भी चिन्हित कर पुलिस तत्काल उन्हें हिरासत में ले.
उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के मकड़जाल में वैसे बहुत सारे गरीब गुरवे फंसे हुए हैं.इससे निजात दिलाने के लेकर भाकपा माले ग्रामीण इलाके में जाकर अंधविश्वास को खत्म करने के लिए कर 31 मई के बाद जन जागरण अभियान चलाएगी.एक तरफ लोग करोना महामारी में परेशान है तो दूसरी तरफ अंधविश्वास के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पार्टी के प्रभारी जय राम तुरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि इस तरह के तांत्रिक और अफवाह फैलाने वाले गुंडा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें. अगर 31 मई तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो 10 जून को भाकपा माले जिलाधिकारी के पास प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट