डीआईजी मनु महाराज आज जमुई पहुंचे जमुई में उन्हें एसडीपीओ ऑफिस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. इसके बाद डीआईजी मनु महाराज ने जमुई के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित बातों पर चर्चा किया. डीआईजी मनु महाराज ने आने वाले चुनाव की तैयारी समेत जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एवं नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने से संबंधित तमाम पहलुओं पर रिव्यू किया. उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में लगाए गए कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखा जाएगा. सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने नक्सलियों पर लगाम लगाने पर जोर दिया,उन्होंने कहा कि नक्सली गतिविधियों की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम इस कोरोना महामारी के दौरान भी पूरी तरह सजग होकर कार्य कर रही है.
डीआईजी मनु महाराज ने क्या कहा देखिए पूरी वीडियो
संवाददाता धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट