जमुई जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गवर्नमेंट इंजरिंग कॉलेज अमरथ मे 85 बेड का कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित लोगों के लिए चालू किया गया है। यहां ऑक्सीजन का पुख्ता प्रबंध है,जो कोरोना मरीजों के लिए जरूरी माना जाता है। इस स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना सम्बंधित बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित लोगों का दाखिला होगा और उन्हें निर्धारित देय सुविधा मुहैया कराई जाएगी।उन्होंने सेंटर संचालन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन को दी, उन्होंने विशेषकर सफाई एवं मरीजों के खाने – पीने की व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर अपर समाहर्ता जमुई , सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी , डीपीएम सुधांशु लाल ,समेत कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.