चकाई/जमुई, भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने आए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने एसडीओ प्रतिभा रानी के साथ गुरुवार की दोपहर बाद चकाई सफर अस्पताल पहुंचकर वहां उपलब्ध स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी के आगमन को लेकर अस्पताल में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर रूप से अंजाम दिया गया था. इस अवसर पर उन्होंने रेफ़रल प्रभारी से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी ली साथ ही खुद से ओपीडी, वैक्सीनेशन रूम, अस्पताल भवन, लेबर रूम एवं अस्पताल के बाहरी परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया.
उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध शौचालय, कमरा, बेड, एंबुलेंस, एमआरआई, सीटी स्कैन के संबंध में जानकारी ली. अस्पताल कर्मियों द्वारा बताया गया कि यहां पर टॉयलेट उपलब्ध है जिससे काम नहीं हो पाता है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही यहां पर चार अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. वहीं रेफरल प्रभारी सुशील कुमार ने जिलाधिकारी को अस्पताल में अतिरिक्त भवन, बेड एवं जर्जर कमरों की समस्या से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर उचित और ठोस निर्णय किया जाएगा.
इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला परिषद डाक बंगला एवं पथ निर्माण विभाग के डाक बंगला में जाकर वहां बीडीओ सुनील कुमार चांद से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि पथ निर्माण विभाग के डाक बंगला में एसी लगाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.इस अवसर पर एसडीओ प्रतिभा रानी, डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ, बीडीओ सुनील कुमार चांद,सीओ अजीत कुमार झा, रजिस्टार निलेश रजक, जदयू जिला महासचिव प्रह्लाद रावत, अरविंद दास , स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, बीसीएम सुनील प्रसाद आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
डीएम ने किया रेफर अस्पताल व निरीक्षण भवन का औचक निरीक्षण दिया कई निर्देश
