झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को सोनो थाना परिसर मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । श्री रंजन साहब की सोनो थाना क्षेत्र में किये गये कार्यों से प्रभावित लोगों की भीड़ उनके विदाई समारोह में उमड़ पड़ी । हंसमुख स्वभाव के श्री रंजन साहब अपने सोनो , झाझा , चकाई , चंद्रमंडीह एवं चरका पत्थर थाना क्षेत्र के लोगों के दिलों में बस गए थे,जिनके अचानक यहां से ट्रांसफर हो जाने की सुचना मिलते ही लोगों मे उदासी छाई रही । उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ना सिर्फ अपराधियों पर कड़ी सिकंजा कसे हुए थे बल्कि बालु माफियाओं एवं प्रतिबंधित शराब की बिक्री पर रोक लगाने मे अपनी अहम भूमिका निभाये हुए थे । बताते चलें कि डीएसपी भास्कर रंजन के स्थान पर सतीष चंद्र मिश्रा की नियुक्ति डीएसपी पद पर हुई है। विदाई समारोह में परवाज स्पेस्लिटि हॉस्पिटल सेंटर के संचालक डाक्टर एम एस परवाज , समाज सेवी राहुल कुमार सिंह , समाज सेवी उमेश बरनवाल के अलावा सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार , एएसआई मृत्युंजय कुमार पंडित , एस आई उपेंद्र कुमार सिंह सहित सोनो थाना के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट