जमुई, शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देशन में केंद्र सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमुई जिला कांग्रेस की ओर से
जिला कांग्रेस भवन से चलकर जमुई पेट्रोल पंप के सामने पहुंच कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया तथा नरेंद्र मोदी के खिलाफ तथा जमकर नारेबाजी की गई. वहीं नारेबाजी में डीजल, पेट्रोल के दाम कम करो के साथ नरेंद्र मोदी अपने पद पर से इस्तीफ़ा दो के नारे लगाए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने की.मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हमलोगों का प्रदर्शन पूरे देश में हो रहा है. यह प्रदर्शन जनता के अधिकार के लिए हमलोग यह लड़ाई लड़ रहे हैं. किसी भी सूरत में जनता के अधिकार के लिए जनता के हक के लिए गरीब किसान के हक के लिए हमलोग लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और सड़क पर उतर चुके हैं.किसी भी सूरत में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को डीजल और पेट्रोल में जो बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है उसको वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी में जरा सा भी नैतिकता बचा हुआ है तो वे अपने पद से त्यागपत्र दे देना चहिये.
उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह के साथ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष वार्ड कमिश्नर देवी जी जी, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सुधीर सिंह , सज्जन सिंह, प्रधान सचिव श्रीनिवास सिंह, जिला कांग्रेस नेता प्रमोद मंडल, प्रदेश के पूर्व सचिव देवेंद्र सिंह, किसान नेता धीरेंद्र सिंह, महासचिव जयदेव सिंह, जिला दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, जिला कांग्रेस नेता नितेश्वर आजाद, फजल अहमद, जिला युवा ब्रिगेड अध्यक्ष शहंशाह, शक्ति एप अध्यक्ष नंदू जी, जिला कांग्रेस नेता अशोक दास, कुमार गंधर्व, प्रवक्ता सदानंद सिन्हा, सुनील सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष गाजी साहब, खैरा प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, चकाई अध्यक्ष मनोज जी, मिश्रा जी, झाझा अध्यक्ष अनिल जी, सोनो अध्यक्ष रामानुज सिंह, लक्ष्मीपुर अध्यक्ष विनोद शाह, जमुई अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, अति पिछड़ा अध्यक्ष सुनील कुमार, अलीगंज अध्यक्ष मक्केश्वर यादव, उदय शंकर झा झा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पवन पासवान, कुमार प्रिंस, उत्तम जी, मिथुन राम, ब्रह्मदेव पासवान, चिंता देवी , नसीम खातून, कमल झा, संजय कुमार चंद्रवंशी, रवीन्द्र बाजपेई, रमेश मिश्रा आदि विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे.
डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन
