🔴 बरनार नदी के घाट पर अवैध रूप से बालु का उत्खनन कर रहे, तीन ट्रैक्टर वाहन को पांडेय टोला डुमरी गांव के ग्रामीणों ने रोका
सोनो, बिति गुरुवार की देर रात सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव स्थित बरनार नदी के घाट पर अवैध उत्खनन कर बालु लोड कर रहे, कुल तीन ट्रैक्टर वाहन को ग्रामीणों के द्वारा रोक दिया गया है । पांडेय टोला डुमरी गांव निवासी तकरीबन 50 की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी आदि से लैश होकर बिति गुरुवार की रात बरनार नदी के घाट पर पहुंचे और अवैध रूप से बालु का उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर वाहन संख्या बीआर 46 जी 6226 एवं बीआर 46 जी 1513 सहित एक बिना नंबर की ट्रेक्टर वाहन पर लोड कर रहे बालु को रोक दिया गया ।
ग्रामीणों ने बताया कि बिति एक वर्ष पूर्व इसी घाट पर अवैध रूप से किया गया बालु उत्खनन के कारण उक्त घाट पर कई बड़े-बड़े गड्ढे तालाब का रुप धारण कर लिया है जिसमे डुमरी गांव के ही एक 18 वर्षिय छात्र की मौत तालाब में डुबने से हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि सोनो पुलिस की अनदेखी के कारण बालु माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है , लिहाजा हम सभी डुमरी गांव स्थित पांडेय टोला के ग्रामीणों ने यह बिड़ा उठाया है, कि किसी भी कीमत पर अब डुमरी गांव के समीप बरनार नदी के घाट से अवैध रूप से बालु का उत्खनन करने नहीं दिया जायेगा ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट