सोनो, परवाज हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर एम एस परवाज ने जानकारी देते हुए बताया कि ईसा मसीह की जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम मरियम पहाड़ी संथाल भाइयों बहनों को मरियम पहाड़ी में कंबल के वितरण की गई. लाइफ केयर सेंटर की तरफ से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में आदरणीय सहायक कमांडेंट चरखा पत्थर एवं थाना प्रभारी चरका पत्थर सभी उपस्थित रहे. फादर एवं सिस्टर सभी उपस्थित रहे. सैकड़ों की तादाद में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया . कड़ाके की ठंड में लाइफ केयर सेंटर सोनो तरफ से हर जगह कैंप लगाकर गरीबों को कंबल वितरण की जा रही है. डॉक्टर एम एस परवाज अपने पिताजी एवं माता जी की स्मृति में स्टेशन पर एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब भाइयों बहनों को मुफ्त में कंबल मुहैया करा रहे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट