🔴 जिले में कांग्रेस के मनोबल को ऊंचा उठाने में त्याग का तपस्या का फल:-जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह
🔴 डॉ समीर कुमार को निर्विरोध विधान परिषद का सदस्य बनना कार्यकर्ताओं का स्वभिमान :- सुधीर कुमार चौधरी, विधायक सिकंदरा
🔴 डॉ समीर कुमार को निर्विरोध विधान परिषद का सदस्य बनने से युवाओं में भड़ी ऊर्जा:- अबिनाश कुमार
कांग्रेस के नेता डॉ समीर कुमार को निर्विरोध विधान परिषद का सदस्य बनने से जिले के युवाओं में काफी ऊर्जा का संचार हुआ है.कांग्रेस नेता अबिनाश कुमार ने डॉ समीर सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर अला कमान को धन्यबाद देते हुए कहा कि आज पूरे सूबे में युबाओ में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बिहार की राजनीति की तापमान को आलाकमान ने बढ़ा दिया, एक अनुशासित और कर्तब्य निष्ठा के पराकाष्ठा को सम्मान देना हर उस कार्यकर्ता सम्मान है, जो इस सूबे में कांग्रेस की झंडा को अपना स्वभिमान समझते है.
आज जमूई जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने जिले में कांग्रेस के मनोबल को ऊंचा उठाने में अपनी त्याग का तपस्या का फल समझते है. युबा बिधायक सुधीर कुमार चौधरी, सिकन्दरा ने भी इसे कार्यकर्ता का स्वभिमान बताया. पार्टी के जोश को परवान चढ़ाने के लिए आज एक एक कार्यकर्ता अला कमान के इस निर्णय का कायल है.
कांग्रेस नेता जोगन यादव ने जहां इस निर्णय को अभूत पूर्व कहा और यकीन दिलाया कि कांग्रेस आज जिला में उस हैसियत में है, जिससे कांग्रेस जिले के चारो बिधान सभा पर जीत हाशिल करने का माद्दा रखती है. पार्टी के जिला महा सचिव दिवाकर सिंह ने भी पार्टी के निर्णय का स्वागत किया. जिला के सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष जिला के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिला के सभी कार्यकर्ता में आज ऊर्जा का संचार है. इस प्रेस विज्ञप्ति के समय सिकन्दरा के प्रखण्ड अध्यक्ष अलिगंज के प्रखण्ड अध्यक्ष दर्जनों कार्यकता ने अपनी खुशियां से अवगत कराया. आपको बता दें कि डॉक्टर समीर कुमार सिंह कांग्रेस के बिहार कार्यकारी अध्यक्ष है. इनके पिता जी पूर्व मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह है. बाबा स्वतंत्रता सेनानी सह मुंगेर के पहले सांसद बनारसी प्रसाद सिंह और आजीवन सांसद रहे, ये मुंगेर जिला के मिल्की ग्राम के निवासी है.