जमुई/चकाई,पटना के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं पटना एम्स के चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को प्रखंड के चकाई स्थित गिरिडीह रोड ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप नवनिर्मित शिव शक्ति हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि चकाई प्रखंड बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित है और सुदूरवर्ती इलाके में है। जिससे इस इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उन्होंने यहां पर इस अस्पताल की स्थापना की है। ताकि लोगों को कम लागत में अच्छी सुविधा और इलाज उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां पर आईसीयू,ओपीडी सहित अन्य सुविधाएं प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही सभी प्रकार की जांच भी उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को मुफ्त इलाज भी किया जाएगा। एंबुलेंस, प्रसव सुविधा,एक्स रे, लैब की सुविधा भी दी जाएगी। इस अवसर पर अस्पताल के स्थानीय व्यवस्थापक एस के पांडेय, डॉ बीके पांडेय,डॉ आर रंजन, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर सरिता, डॉक्टर शबनम, डॉक्टर कुमारी अनुपम,डॉक्टर चंद्रकांत, डॉ निर्मल कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता, धर्मवीर आनंद, राजीव कुमार राय, राजेंद्र राय, अमरनाथ चौधरी आदि मौजूद थे।
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट