जमुई -लख्खीसराय मुख्य मार्ग स्थित ढंण्ड गांव के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ई-रिक्शा के पलटने से ई-रिक्शा पर सवार एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. मृत बच्चे की पहचान जमालपुर के मरपा गांव निवासी शतीश चौधरी का 5 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल में शतीश चौधरी, लखीसराय निवासी सुनील चौधरी की पुत्री अमृता कुमारी तथा अक्षय कुमार पिता शतीश चौधरी के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शतीश चौधरी अपने परिवार के सदस्यों के साथ खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर गांव में हो रहे यज्ञ को देखने गया था. यज्ञ देखने के बाद शनिवार की सुबह ई-रिकशा पर सवार होकर लख्खीसराय जा रहा था. जैसे ही ई-रिक्शा जमुई -लख्खीसराय मुख्य मार्ग स्थित ढंण्ड गांव के समीप पहुंची तभी चालक के ऊपर अचानक ई-रिक्शा में छिपकली गिर गया. जिस कारण चालक ई-रिक्शा से अपना नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया.
ई-रीक्शा के नीचे दबने से एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि अन्य लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है.स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क