झाझा, रेल मार्ग के रास्ते तस्करी के लिए ले जा रहे भारी मात्रा में गांजा को रेल पुलिस ने बरामद किया है.साउथ बिहार एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी हो रही थी. एस्कॉर्ट पार्टी ने भारी मात्रा में ट्रेन से गांजा बरामद किया है साथ ही दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि शराब अभियान को लेकर छापेमारी ट्रैन मे की जा रही है.
इसी दौरान गाड़ी संख्या 03287 साउथ बिहार एक्सप्रेस मेे बड़हिया की स्कोर्ट पार्टी उक्त ट्रैन के एसी कोच संख्या ए 2 गेट के समीप दो ट्राॅली बैग,दो पिठठू बैग और ऐयर बैग रखा हुआ था. जिसके बाद स्कोर्ट पार्टी यात्रियो से पूछताछ किया तो सीट संख्या 22,24 मे दो युवक ने अपना सामान बताया.जिसके बाद संदेह हुआ और दोनो युवको की बैंग की तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा मे गांजा बरामद हुआ.जिसके बाद बरामद गांजे और दोनो गांजा तस्कर को झाझा स्टेशन पर उतारकर थाना लाया गया.रेलडीएसपी ने आगे बताया कि बरामद गांजा लगभग दो लाख से उपर का है.
पकड़े गये दोनो गांजा तस्कर आरक्षण करवाकर यात्रा कर रहा था. पकड़ाये गये दोनो तस्कर की पहचान राजन कुमार गौंड लक्ष्मीपुर और विजय चैहान मुरगावा गोनाहा चंपारण का रहने वाला है. जिससे पूछताछ किया तो पता चला कि दोनो बेतिया मे गांजा पहुॅचाने वाला था.डीएसपी ने आगे बताया कि पहले भी ये दोनो रेलमार्ग के रास्ते दो बार गांजा की तस्करी कर चुके है.फिलहाल पुलिस गांजा तस्करी के गिरोह के पकड़ने के लिये रणनीति तैयार कर रही है और गिरोह के हेड जो दोनो युवको से गांजा तस्करी करवा रहे थे उनका पता लगाने मे पुलिस जूट चुकी है.दोनो तस्कर के पास से मोबाईल और 4 हजार नगदी भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार दोनो तस्करो पर झाझा रेलथाना मे मामला दर्ज किया गया.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क