सिकंदरा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर से पानी की निकासी नहीं होने के चलते जलजमाव से तालाब जैसी स्थिति बनी हुई है। जिससे बच्चों को पानी में प्रवेश कर विद्यालय आना-जाना पड़ रहा है। इसे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही कही जाए या फिर पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी। चाहे कसूर जिनकी भी हो, पर उसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।बताते चले कि सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत लछुआड़ थाना के पतम्बर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल परिसर का हाल- बेहाल हो गया है।यह स्कूल परिसर में कई भवन बने है सभी एक ही परिसर में है लेकिन यहां पहली बारिश में ही स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो गया है।
जिसके कारण यहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसको लेकर न तो शिक्षा विभाग न ही विद्यालय कर्मी गंभीर है। इसलिए बरसात में छोटे-छोटे बच्चों एवं शिक्षकों को भी तालाब नुमा इस कीचड़ से भरे गड्डे वाले रास्तों को पारकर आना-जाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि हर साल बारिश के पानी से स्कूल परिसर भर जाता है, पर फिर भी पानी निकासी हेतु कोई ठोस योजना नहीं बना पाए है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि हल्की बारिश में भी जल जमाव विद्यालय परिसर पूरा तालाब में तब्दील हो जाता है इसके लिए कई बार विभाग को बोल चुके है लेकिन आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ है ।