चकाई, किसान भवन में सोमवार को ताड़ी उत्पादन से जुड़े लोगों के सर्वेक्षण को लेकर बीडीओ दुर्गाशंकर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंडके पदाधिकारियों के साथ ही विकास मित्र,जीविका से जुड़े कर्मी एवं प्रखंड क्षेत्र के चौकीदारों ने हिस्सा लिया. बैठक में बीडीओ द्वारा बताया गया कि शराब एवं ताड़ी बंदी से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. वैसे लोगों के लिए सरकार द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है.
उन लोगों को चिन्हित कर उन्हें नीरा उत्पादन से जोड़ा जाएगा. इसके लिए ताड़ी उत्पादन से जुड़े लोगों का सर्वेक्षण किया जाना है. सर्वेक्षण के बाद कार्यशाला आयोजित कर संबंधित लोगों को नीरा उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बैठक में सर्वेक्षण के लिए सर्वेक्षण कार्य से संबंधित लोगों को प्रपत्र क उपलब्ध कराया गया. सभी लोगों को ससमय सर्वेक्षण कर प्रपत्र में भरकर प्रखंड कार्यालय को उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मौके पर सीओ राकेश रंजन,चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह,आजीविका विशेषज्ञ जीविका सुमित कुमार सिन्हा, बीपीएम जीविका संजय कुमार दिवाकर,सामुदायिक समन्वयक जीविका कुंदन कुमार पाण्डेय, हेमन्त कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट