झाझा,मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतगर्त प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत मे पचरूखी मोड़ डुमरडीह और गेन्साडीह रविदास टोला तक तीन किलोमीटर पथ एवं पुल निर्माण कार्य का कार्यारंभ रविवार से शुरू किया गया. जिसका विधिवत उदघाटन झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर किया. इस दौरान ग्रामीणो ने ढोल नगाड़े के साथ विधायक का भव्य स्वागत भी किया.
मौके पर विधायक ने कहा कि झाझा विधानसभा मे कोई भी ऐसा नही रहेगा जहाॅ विकास न हो. हर क्षेत्र हर गांव मे सूबे की सरकार मे विकास होते जा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक ही उद्वेश्य है बिहार के हर गांव मे चैमुखी विकास हो चाहे वह महत्वाकांक्षी योजना हो या फिर शिक्षा,स्वास्थ्य हो. विधायक ने ग्रामीणो से कहा कि आपका गांव और भी विकसित होगा अगर आप विकास के कार्यो मे बढ़चढ़ कर अपना योगदान देते है.
विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास किया है उसे कभी टूटने नही दिया जायेगा. वही गांव की जो भी समस्या है उसे शत प्रतिशत दूर किया जायेगा. विधायक ने ग्रामीणो से कहा कि वे अपने बच्चे को शिक्षित करे,गांव को नशामुक्त बनाये. मौके पर जदयू टेक्निकल सेल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र रावत,जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज सिंह,पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सिद्वेश्वर मंडल,जदूय कार्यकर्ता बलवंत सिंह,अमित कुमार,अनिल मंडल,कपिलदेव मंडल,बाबुलाल मूर्म,रामचंद्र मरांडी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट