सिकंदरा प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को तीन पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने पद व गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ ली। कार्यक्रम में सोमवार को सबलबीघा, खरडीह एवं सिझौड़ी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने बारी बारी से शपथ ग्रहण लिया। सबलबीघा पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा, उप मुखिया के पद पर निर्विरोध निर्वाचित श्री पंडित, सरपंच साधु माहतो व उप सरपंच मदन लाल पंडित को पर्यवेक्षक जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार एवं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बिडीओ मोहम्मद फिरोज के द्वारा शपथ दिलाई गई।
वही खरडीह पंचायत के मुखिया शारदा कुमारी, निर्विरोध निर्वाचित उप मुखिया चंदन कुमार, सरपंच धर्म पासवान एवं उपसरपंच रूबी देवी पद व गोपनीयता एवं नशा मुक्ति का शपथ लिया। वही सिझौड़ी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अशोक पासवान एवं निर्विरोध निर्वाचित हुई उप मुखिया लक्ष्मी कुमारी एवं वोटिंग कर उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुई मधु देवी, सरपंच मुकेश दास ने विधि सम्मत शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण के उपरांत सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को समर्थकों ने ब्लाक परिसर में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान समर्थकों की भीड़ से पूरा ब्लॉक परिसर पटा रहा। बीडीओ मोहम्मद फिरोज ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता के साथ-साथ नशा मुक्ति का शपथ दिलाया जा रहा है।इस मौके पर सबलबीघा पंचायत के मुखिया समर्थक सुमन कुमार बिट्टू,चंदन दुबे,हिमांषु मिश्रा, अखिल मिश्रा, विनीत दुबे,करण कुमार,अंकित कुमार अंश कुमार के साथ कई ग्रमीण मौजूद थे।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट