चकाई पुलिस ने गुरुवार की देर रात शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए चकाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बेलखरी जंगल के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही शराब की तस्करी में लगे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के चतरो की ओर से तीन बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर कुछ तस्कर जोगिया नदी होते हुए झुमराज स्थान के रास्ते सोनो की ओर जा रहे हैं.
देखें वीडियो,सबलपुर के घने जंगल में भारी मात्रा में देसी महुआ शराब के साथ, शराब निर्माण की भट्टी को किया गया नष्ट
गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस के सहयोग से जोगिया जंगल के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चतरो की ओर से आ रहे तीन बाइक सवारों को रोककर उसकी जांच पड़ताल की गई तो बाइक सवार के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसमे रॉयल स्टैग 375 एमएल 43 बोतल,इम्परिएल ब्लू 375 एमएल के 24 बोतल,किंगफिशर 500 एमएल के 72 बोतल,रॉयल चेलेंज 375 एमएल के 24 बोतल,ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल के 12 बोतल,बकार्डी 750 एमएल के 12 बोतल,मेकडोवेल 375 एमएल के 24 बोतल शराब बरामद किया गया साथ ही इस दौरान तीन बाइक और शराब की तस्करी करने वाले तीनों युवक को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान महेंद्र सोरेन पिता स्व.मंजू सोरेन साकिन केचुआ थाना चकाई, राकेश यादव पिता स्व.नंदकिशोर यादव साकिन बाराहबांध थाना सोनो और इंद्रदेव कुमार पिता रामदेव यादव साकिन पैलवाजन थाना सोनो के रूप में हुई है. इस अभियान में जिला पुलिस बल के अनुज कुमार,पवन पासवान,तथा मिथुन कुमार शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट