चंद्रमंडीह,चकाई प्रखंड में सोमवार को प्लस टू हाई स्कूल मैदान में तीन सूत्री मांगों को लेकर चकाई वार्ड सचिव संघ की बैठक की गई. बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष लालू कुमार ललन ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड सचिव संघ के जिला संयोजक जयनंदन प्रसाद ने संघ की और से तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन करते हुए वार्ड सचिवों को निम्नलिखित तीन सूत्री मांगों में वार्ड सचिवों को स्थायी नौकरी देने, सम्मानजनक मानदेय देने, सरकारी कर्मी का दर्जा देने और ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत आने वाले हर घर नल का जल और नाली में भागीदारी देने की मांग उठाई.
जबकि वार्ड सचिव संघ के जिला उपाध्यक्ष मो.मिस्टर आलम ने कहा कि सरकार ने वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से विकास कार्य करवाया गया एवं सचिव का पद सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता जो कम से कम मैट्रिक पास हो. वार्ड सचिव ने पूरे ईमानदारी पूर्वक सरकार के कार्य को सरकारी कर्मी की तरह करके दिखाया. वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष दयानंद तांती ने सरकार से आग्रह करते हुऐ हमलोगों का तीन सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की है.मौके पर वार्ड सचिव राजकुमार दास, रोहन दास, शंकर दास, सुशीला देवी, छाया कुमारी,प्रीति कुमारी, मेरी मरांडी, सुषमा मरांडी, मनीष कुमार,सत्यनारायण साह, मो.असरफ, मो.नियाज, कांग्रेस पासवान,अशोक कुमार पासवान,पंकज कुमार यादव,मुकेश कुमार ठाकुर, लूटन यादव,नंदकिशोर यादव सहित प्रखंड के 23 पंचायत के सभी वार्ड सचिव उपस्थित थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट