जमुई,जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघी- नावाबान्ध मुख्य मार्ग स्थित बमकाली के पास शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी 26 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक शनिवार की देर शाम अपने घर बांका से जमुई जिला के देवाचक गांव अपने ससुराल जा रहा था। ससुराल जाने के दौरान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बमकाली मोड़ के समीप युवक का बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गया।
जिससे युवक बाइक समेत सड़क के किनारे 7 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा। जिससे युवक के सर में गंभीर चोट लग गई। युवक का शव पूरी रात उसी गड्ढे में पड़ा रहा। सुबह जब स्थानीय लोगों और राहगीरों ने युवक के शव को गड्ढे में पड़ा देखा तो, इस बात की खबर लक्ष्मीपुर थाना को दी गई। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दे दी गई है।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट