सोनो, शनिवार को सोनो थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अब्दुल हलिम के देख रेख में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कुल 08 मामले आए जिसमे की 05 मामले का निष्पादन किया गया. जबकि 03 मामले लंबित रह गया. इस दौरान थाना परिसर में कई लोगों ने अंचलाधिकारी से दबंगो के द्वारा जमीन पर जवरदस्ती कब्जा कर लेने की बात कर न्याय की गुहार लगा रहे थे.
वहीं मामले को लेकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के निबटारे को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है.ताकि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों को क्षेत्र में नियंत्रित किया जा सके. इस मौके पर अंचल कर्मी सुमन कुमार, रंजीत कुमार शर्मा थाना के कार्यपालक संजीव कुमार जनता दरबार में दर्जनों की तादाद में फरियादी मौजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट