दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,चंद्रमंडीह थाना में बैंक प्रबंधक द्वारा दी गयी सूचना
चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बासुकीटाँड़ स्थित दक्षिण-बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पाकर चंद्रमंडीह थाने की दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाया गया. इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा द्वारा चंद्रमंडीह थाना में लिखित सूचना दी गयी है.जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिनों की तरह बासुकीटाँड़ स्थित दक्षिण-बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा अपने कर्मचारियों के साथ दोपहर 2 बजे के करीब बैंक बंद कर अपने घर की और निकल गए.इसी बीच तकरीबन 3 बजे के करीब ग्रामीणों द्वारा सूचना दी की बैंक के अंदर काला धुंआ निकल रहा है.
बैंक लॉक होने की वजह से ग्रामीण बैंक के अंदर नही जा सके.इसी बीच शाखा प्रबधंक द्वारा मामले की सूचना चंद्रमंडीह थाना की दी गयी. थाने की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँचे इसके बाद शाखा प्रबंधक भी मौके पर पहुँच गए. ततपश्चात बैंक खोला गया तो बैंक के अंदर से आग निकल रहा था. बैंक का फर्नीचर,कम्प्यूटर,सीसीटीवी कैमरा, टेबुल-कुर्सी, पंखा सहित लॉन का रजिस्टर इत्यादि करीब 5 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया.शाखा प्रबंधक द्वारा चंद्रमंडीह थाना में लिखित सूचना दे दी गयी है.
चंद्रमंडीह के ग्रामीणों ने बताया की बैंक के बगल स्थित आम पेड़ पर कुछ बच्चे पथर से आम झाड़ रहे थे.वही आम पेड़ के बगल में ग्यारह हजार के तार में आम के पेड़ का झाड़ टकराने से बैंक सहित दर्जनों घरो में सॉर्ट सर्किट से काफी नुकसान हुआ है.जिसमें बासुकीटाँड़ निवासी गणेश पंडित का चार पंखा,पप्पू पासवान का दो पंखा एक इनवर्टर,रामचंद्र केशरी का एक पंखा एवं रामकिशुन पासवान का दो एलसीडी टीवी एवं एक पंखा जल गया है.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट