बरहट,कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत के प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक एथलेटिक्स खेल आयोजन किया गया। जिसमें की प्रखंड अंतर्गत के सभी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़ ,सतरंज, लम्बी कूद एवं गोला फेंक खेल का आयोजन किया।जिसमे की सतरंज खेल में बालक बर्ग से सौरभ रावत ,बालिका बर्ग से लक्ष्मी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त की।वहीं गोला फेंक में बालक बर्ग से बिनीत कुमार बालिका बर्ग से ऋषिका सिंह ने पहले स्थान प्राप्त की ।
इसी तरह लंबी कूद में बालिक बर्ग से निगम कुमार फिजिकल थ्रो में हरे राम कुमार ने भाला फेंक में बालिका वर्ग से सोनम कुमारी और ऊंची कूद में शबनम कुमारी प्रतिभा को दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त की।सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का खेल का आयोजन होने से बच्चे मानशिक विकास में बढ़ोतरी होती है।पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है।प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने में बीआरसी लेखापाल अजय कुमार, शिक्षक श्याम कुमार, कामेश्वर कुमार विकास कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट