सिकंदरा, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा दरोगा एवं अन्य पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर चुका है। जिसमें सिकंदरा प्रखंड के ग्रमीणों इलाके के कई युवाओं ने परचम लहराया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड की एक लड़की व दो युवक समेत तीन छात्र ने दरोगा पद पर चयनित होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को विभाग के द्वारा घोषित परिणाम में प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव निवासी विनोद कुमार सिंह उर्फ सिपाही सिंह के पुत्र गुलशन कुमार एवं सबलबीघा गांव निवासी पूर्व सरपंच नारायण चौधरी के पुत्र शेखर कुमार का चयन अवर निरीक्षक पद पर हुआ है.
Jamui: जिले में साइबर क्राइम पर लगेगा तेजी से लगाम, जमुई में खुला साइबर सेल कार्यालय
वहीं प्रखंड के बिछवे पंचायत अंतर्गत सरसा गांव की बेटी बबिता कुमारी ने भी पारिवारिक कठिनाइयों पर चल कर यह मुकाम हासिल किया है। सफलता प्राप्त करने वाले तीनों ही छात्र बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं और काफी सीमित संसाधनों में पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल कर आज प्रखण्ड का नाम रोशन किया है। ऐसे में तीनों छात्रों की यह सफलता ग्रामीण इलाके से आने वाले वैसे सभी मध्यमवर्गीय परिवार के छात्रों के लिए एक मिसाल है।
jamui: जानिए बाबा पत्नेश्वर धाम का महत्व, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु मन्नत मांगने
दरोगा पद हासिल करने वाली बबिता कुमारी की सफलता बेहद ही खास है. बबिता कुमारी जागा ब्राह्मण परिवार से आती है और उनका परिवार आज भी अपने पारंपरिक और पुश्तैनी पेशे से जुड़ा है। आर्थिक समस्याओं का सामना करते हुए भी बबिता कुमारी पटना में रह कर लगातार तैयारियों में जुटी रही। उसके इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं सबलबीघा के दरोगा पद पर चयनित शेखर कुमार एक निम्न मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आता है। शेखर के पिता सबलबीघा पंचायत के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं।
वहीं मंजोष गांव निवासी गुलशन कुमार भी बेहद ही सामान्य परिवार से आता है। गुलशन की प्रारंभिक शिक्षा जमुई के रामकृष्ण स्कूल से हुई थी। वहीं गांव में हाई स्कूल नहीं रहने के कारण उसने उच्च विद्यालय चुआं से मैट्रिक की परीक्षा पास किया था। श्री कृष्ण कॉलेज लोहंडा से इंटर की परीक्षा पास करने के उपरांत गुलशन ने मगध विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल किया। बेहद ही सामान्य परिवार से आने वाले गुलशन के पिता विनोद कुमार सिंह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। जबकि मां आंगनबाड़ी सेविका थी, जिनका करीब दो वर्ष पूर्व एक हादसे में निधन हो गया था। बिहार दरोगा पद पर सफलता हासिल करने वाले गुलशन कुमार का चयन एक माह पूर्व उत्तर प्रदेश दरोगा पद पर भी हो चुका है। ऐसे में दोहरी सफलता से गुलशन के परिवार समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है। वही इस मौके पर सभी चयनित हुए अभ्यर्थी को आस पास के लोगो ने बधाई दी।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट