जमुई, खैरा थाना अंतर्गत केवाल फरियाता गांव में गोवर्धन मांझी और उनकी पत्नी के साथ गांव के ही दबंग इसो यादव,कामेश्वर यादव, मकेश्वर यादव, और किशोरी यादव ने मिल का मारपीट और गाली गलौज किया जब इसकी सूचना दिनांक 13.08.20 को खैरा थाना और 18.08.20 sc-st थाना जमूई में देने के बाद अभी तक कोई करावई नही होने के कारण आज केवाल गाँव मे आइस के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब और बासुदेव रॉय के नेतृत्व में भाकपा माले शाखा कमिटि केवाल में बैठ किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुऐ आइसा के छात्र नेता बाबू साहब ने कहा कि जहाँ नीतीश-मोदी सरकार ये बात कहती है कि हम न्याय के साथ विकास करेंगे दलितों के उथान की बड़ी बड़ी बाते करते है लेकिन उन्ही के इस सुशासन की राज में गोबर्धन मांझी पर हुए आत्याचार को कोई सुनने को तैयार नही है उल्टे अपराधी को पुलिस द्वारा थाना में बैठा कर उनको संरक्षण दिया जाता इसी के खिलाफ दिनांक 22-08-20 को धरना देने का फैसला लिया गया बैठक में सुधीर मांझी, मणि मांझी धनेश्वर माझी,अकलू माझी,भैरो माझी,राजेंद्र माझी,शरण मांझी, गोबर्धन मांझी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट