सोनो, समाजसेवी सह RJD का कर्मठ नेता सुखदेव यादव अपने कामों के लिए जाने जाते हैं. राजनीति में चाहे पद बड़ा हो या छोटा हो अगर आप जनता से जुड़े रहते हैं और साथ में उसके समस्याओं का समाधान भी अगर करते हैं तो जनता दोबारा आपको पुनः कुर्सी पर बैठाने का काम करती है. कुछ इसी तरीके से दहियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ने तीसरे वार पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की है.
चिराग और लोजपा पर भड़के Science & Technology मंत्री सुमित कुमार,कहा रामविलास जी के साथ लोजपा चली गई
यह कहा जा सकता है कि दहियारी पंचायत में सुखदेव यादव एक ऐसे समाज सेवी हैं,जो उनके विपक्ष में राजेन्द्र यादव को 41 मतों से पराजित किया. वह हमेशा कहते हैं कि जो भी काम हो पाएगा हमसे हम हमेशा जनता के कामों के लिए तत्पर रहेंगे.जनता फिर हमको सेवा करने मोका दिया.सरकार के द्वारा जो भी योजना आएगा धरातल पर उतारने का काम करेंगे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
jamui, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई के विकास की योजना