लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत दिग्घी क्लस्टर में प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्ण भारद्वाज का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्लस्टर के सभी कैडर के द्वारा बूके एवं अन्य उपहार भेंट कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। वहीं उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। साथ ही कहा कि प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्ण भारद्वाज द्वारा की गई कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे हमेशा सभी केडर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते थे। इस मौके पर बंकेश तिवारी, शंकर यादव, अनिल कुमार, ठाकुर विजेन्द्र, CM मधु देवी, रेखा देवी, कुमारी खुशबू, शीतल देवी एवं क्लस्टर के सभी कैडर उपस्थित थे।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट
दिग्घी कलस्टर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर प्रखंड परियोजना प्रबंधक को दी गई विदाई
