🔴वीडियो में, जो होम कोरेंटिन में है , का कहना है कि वह और उसका परिवार बहुत मुश्किल में है.
🔴 परिवार में हो चुकी है 2 लोगों की मौत
राहुल गांधी ने दिल्ली में एक पत्रकार का एक वीडियो साझा किया है, वीडियो में पत्रकार द्वारा कहा गया है, कि उसका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है और परिवार के दो व्यक्तियों की मौत हो गई है.पत्रकार दो छोटे बच्चों के पिता. परेशान करने वाले वीडियो में पत्रकार आरोप लगाते हैं, कि परिवार के सदस्य के शव को अधिकारियों ने लंबे समय बाद उनके घर से उठाया था. साथ ही लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने इस ट्वीट को शेयर किया है और कहा है कि ‘अजय जैसे मेरी लाखों बहनों और भाइयों, हम आपके दर्द को साझा करते हैं। हम आपकी रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे.
हम मिलकर इसे दूर करेंगे.’
For the millions of my sisters and brothers like Ajay, we share your pain. We will do everything to protect you.
We will overcome this together. #SpeakUpDelhi pic.twitter.com/gO6mWD1F5h
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
वीडियो संदेश के जरिए दर्द बयां करते हुए अजय झा ने कहा, ‘मेरी पत्नी और बच्चों समेत घर में सभी लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। बीते दस दिनों में घर में दो लोगों की मौत हो चुकी है.पहले मेरे ससुर की मौत हुई फिर सास भी चल बसीं. काफी देर तक घर में शव रखा रहा, लेकिन कोई ले नहीं गया। आपस में सभी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे.’
आगे उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल और बाकी सरकार दावा कर रही है कि सारी सुविधाएं हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि कुछ भी नहीं है.लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं.मैं और मेरा परिवार काफी तकलीफ में है.लोग मदद करें और इस संकट से बाहर निकालें. मेरी दो छोटी बेटियां हैं.मेरी पत्नी पूरी तरह से टूट चुकी है. पता नहीं आगे क्या होगा.मदद चाहिए, इलाज चाहिए. मुझे उम्मीद है कि लोग आगे आएंगे और मदद करेंगे.’