चकाई, उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके से 8 माह पूर्व प्रेम प्रसंग में भाग कर आई एक युवती को दिल्ली पुलिस और चंद्रमंडीह पुलिस ने शुक्रवार को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रायचोर गांव से उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. इस संबंध में चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रायचोर गांव निवासी लखेश्वर पासवान का पुत्र उमेश पासवान उत्तरी दिल्ली में तारकेश्वर प्रसाद के मकान में भाड़े पर रहता था और वहां काम करता था. इसी दौरान उसे उनकी पुत्री प्रीती कुमारी से प्रेम हो गया.
करीब 8 माह पूर्व उमेश और प्रीति दोनों एक साथ बिना घर में कुछ बताएं भाग कर अपने घर रायचोर आ गए और पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. उन लोगों ने शादी भी रचा ली. उधर पुत्री प्रीति के घर से भागने के बाद उसकी मां मीनू देवी ने उत्तरी दिल्ली थाने में उमेश पासवान पर पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई . जिसके बाद पुलिस लगातार प्रीति और उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली की दोनों प्रेमी युगल पति-पत्नी के रूप में रायचोर स्थित अपने घर में रह रहे हैं. जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम आईओ रणवीर सिंह के नेतृत्व में चंद्रमंडीह थाना पहुंची और चंद्रमंडीह पुलिस से प्रेमी प्रेमिका के बरामदगी में सहयोग की अपील की.
दिल्ली पुलिस की टीम के साथ प्रीति की मां मीनू देवी भी आई थी. जिसके बाद चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और दिल्ली पुलिस ने रायचोर स्थित लखेश्वर पासवान के घर छापेमारी कर पति पत्नी के रूप में रह रहे उमेश पासवान एवं उसकी प्रेमिका प्रीति कुमारी को बरामद कर लिया और दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसे दिल्ली पुलिस अपने साथ दिल्ली ले कर रवाना हो गई. बरामदगी टीम में चंद्रमंडीह थाना के अवर निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा, मु नौशाद रिजवी एवं बीएमपी की टीम शामिल थी.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट