गिद्धौर प्रखंड के ऐतिहासिक कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में बुधवार को दिव्यांग जनों का प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के सचिव डब्लू पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रखंड के 8 पंचायतों से सभी प्रकार के दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
बैठक में दिव्यांगों ने एक स्वर में कहा की कोरोना महामारी के बीच सबसे ज्यादा दिव्यांग परेशान हुए हैं. वह खुद शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर तो है,ही साथ में कोरोना महामारी में उनकी आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले माननीय नीतीश कुमार ने हर विभाग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उन्हें चुनावी तोहफा दिए हैं. लेकिन दिव्यांग जनों पर एक भी ध्यान नहीं दिए हैं. ₹400 प्रति महीना पेंशन वह भी प्रति 3 महीने पर मिलता है. ऐसे में दिव्यांग की जिंदगी कैसे कटेगी यह बहुत ही दुख की बात है. वहीं केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि अंत्योदय अन्न योजना का लाभ दिव्यांगों को भी दिया जाय, जिसके तहत दिव्यांग को 35 किलो अनाज देने की बात कही गई थी. लेकिन बिहार सरकार भी आज चुप बैठी है. इन सभी समस्याओं के प्रति एकजुटता होने की बहुत जरूरी है.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में दिव्यांगों का एक पंचायत अध्यक्ष बनाया जाए जिसमें पतसंडा से सुधीर कुमार यादव कोल्हुआ से विवेकानंद गुप्ता मौरा से बलराम साव सेवा से श्याम सुंदर ताँती रतनपुर से श्रीकांत तिवारी से पूर्वी गुगुलडीह पंचायत से बजरंगी ताँती को चुना गया.वही प्रखंड स्तर पर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में किशोरी पंडित उपाध्यक्ष सपना भारती सचिव पद पर डब्लू पंडित उप सचिव राजेश कुमार मंडल को सर्वसम्मति से चुना गया. उपस्थित दिव्यांगों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त संघ के सचिव डब्लू पंडित ने कहा कि बिहार सरकार चुनाव से पहले दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुए ₹1000 प्रति महीना पेंशन की घोषणा कर देना चाहिए क्योंकि पूरा कोरोना महामारी में दिव्यांग उपेक्षित हुए हैं ऐसे में उनको समाज जीने देने के लिए समान रूप से अधिकार भी मिलना चाहिए.
इस अवसर पर दिव्यांग नीतू कुमारी, लालाराम चंद्रवंशी, गिरधारी पंडित, गोपाल साह, विजय मोदी ,गोल्डन कुमार, राजेश कुमार मंडल,किशोरी पंडित, श्यामसुंदर ताँती, महेश कुमार बजरंगी ठाकुर बलराम साव, सतीश कुमार , श्रीकांत तिवारी,सपना भारती, कुमारी दीपा, अधिक कुमार, विवेकानंद गुप्ता,सुधीर कुमार यादव, डब्लू पंडित, सक्षम के जिला अध्यक्ष धनंजय कांत राय, विनय कुमार सिंह, अतीश कुमार सिंह के अलावे दर्जनभर से भी अधिक दिव्यांग मौजूद थे.
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट