चकाई प्रखंड कार्यालय स्तिथ अंबेडकर भवन में मंगलवार को 150 आदिवासी परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दिशा बिहार सेंटर डायरेक्ट संस्था की ओर आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जदयू नेता सह विधान पार्षद संजय प्रसाद ने प्रखंड के आदिवासी बहुल दोमुहान,धमना, बेहरा,बेलखरी, चिहरा, हरनी गांव के 150 जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें प्रत्येक परिवार को चावल,आटा, दाल, नमक, सरसों तेल, सुखा चना,मसाला, आलू,प्याज, डिटॉल साबुन,मास्क, सेनेटरी नैपकिन दिया गया.
विधान पार्षद ने कहा कि कोरोना महामारी और लाउकडॉउन के कारण आदिवासी समाज के गरीब परिवारों को काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में संस्था द्वारा राशन वितरण कर गरीब परिवारों को राहत प्रदान किया गया है. बीडीओ सुनील कुमार चांद ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम दौर में क्षेत्र में काम कर रहे अन्य संस्था एवं सामाजिक लोगों को इस प्रकार का आयोजन करना चाहिए ताकि गरीबों को राहत मिल सके.मौके पर परियोजना समन्वयक राजेश रंजन ने बताया कि सेंटर डायरेक्ट संस्था जमुई जिला के चकाई प्रखंड के 15 गांवों में कार्य कर रही है.जिसमें दोमुहान,धमना,बेहरा,बेलखरी,हरनी,चीहरा,खैरशाला,रहीमा,नन्हीया,सिकठिया,कोझी,कर्माकोला,बाराकोला में ब्रिज कोर्स सेंटर के माध्यम से आदिवासी परिवारों के बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही है.
इसी क्रम में अत्यंत गरीब और जरूरतमंद और लाचार परिवारों को चिन्हित कर उनको सुखा राशन देने का कार्य कर रही है.उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस कोरोना काल में टीका ही महामारी से बचाव का उपाय है.उन्होंने लोगों से टीका जरूर लेने की अपील की। इस मौके पर एडवोकेसी ऑफिसर चंद्रशेखर सिंह, दिशा बिहार के सचिव अभय कुमार अकेला, पूनम कुमारी, धीरेंद्र कुमार धीरज, शुभम कुमार,प्रवीण कुमार, मालती हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट