जमुई, देवघर जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडी थाना द्वारा बंदो के समीप वाहनों की सघन चेकिंग जांच अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के अलावा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट ना पहनने वालों पर भी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान कई वाहन चालक पुलिसकर्मियों से चालान ना देने के एवज में बेवजह बहस करते रहे. लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी एक न सुनी गई.
यह जांच अभियान चंद्रमंडी थाना के सब इंस्पेक्टर दिनेश प्रसाद सिंह के अगुवाई में किया गया. वाहन चालक इस दौरान यह कहते रहे की चालान नहीं काटा जाए. लेकिन उन्होंने वाहनों का चालान काटा और कहा की सीट बेल्ट ही दुर्घटना के समय में चालक की जान बचाता है, इसलिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. जिससे आप वाहन दुर्घटना के दौरान बचे भी रह सकते हैं और चालान से भी मुक्ति मिल सकती है. इस अभियान के दौरान सीट बेल्ट ना पहनने वाले वाहन चालकों से ₹3000 की राजस्व वसूली हुई.